रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सर्व समाज सेवा संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े और चाय बिस्कुट का वितरण किया।
आज सर्वसमाज संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी द्वारा गरम कपड़े व चाय का वितरण किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी व संगठन की अध्यक्ष श्रीमति नीलम चौधरी ने मोनू जल वीर को शाल ओढ़ाकर और गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया गया। सर्व समाज सेवा संगठन हमेशा ही जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है ओर समाज में गरीबी से वंचित लोगो को किसी न किसी रूप में सहायता देने के लिए प्ररित करता रहा है I जिन जरूरत मंद लोगों के पास जूते चप्पल नही थे, जो ठंड के मौसम में बिना जूते चप्पल पहने हुए थे, उन लोगों को जूते चप्पल वितरण किए गए। संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी और संगठन के सदस्यो ने भी सर्दी गर्मी के कपड़ो के वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर अध्यक्षा श्रीमती नीलम चौधरी, महामंत्री रविंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष रचना वर्मा, रीता शर्मा, मितुषी, संदीप तोमर, अनुराग त्यागी, अजय कुमार व मोनू जलवीर आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share