रुड़की। बिंडूखडक में सरदार वल्लभ भाई पटेल विचार मंच के नेतृत्व में उनकी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य वी.के. सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सभी रियासतों को समाप्त करवाकर एकीकरण के सूत्र में बांधा तथा देश की भलाई के लिए कई कठोर निर्णय लेकर देशप्रेम का पाठ पढ़ाया। इसीलिए उन्हें लौह पुरूष की उपाधि प्राप्त हैं, जो आज तक किसी को नहीं मिल पाई। वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन देश की भावना से ओतप्रोत रहा। राष्ट्र की सेवा में ही उन्होंने पूरा जीवन बिताया। हम सबको उनके पद्चिन्हों पर चलने की आवश्यकता हैं। कार्यक्रम के संयोजक सेठपाल परमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया तथा सरदार पटेल के बताये रास्ते पर चलने का आहवान किया। साथ ही कहा कि जब तक वह जिंदा रहेंगे, तब तक इसी प्रकार पटेल की जयंती हर वर्ष धूमधाम से मनाते रहेंगे। जयंती के उपलक्ष में उन्होंने 500 गरीब परिवारों को कंबल वितरित किये। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, प्रधानाचार्य वी.के. सिंह, सुशील, मगन सिंह, राव आफाक, मुनीर आलम, वीरेन्द ठाकुर, श्रीगोपाल नारसन, राजपाल, प्रहलाद सिंह, राव कुर्बान, नासिर प्रवेज, अरूण त्यागी, रामपाल प्रधान, डाॅ. ज्ञानचंद जोशी, मास्टर चन्दन सिंह, महेन्द्र प्रधान, मकर सिंह, प्रदीप, हुकम सिंह सैनी, सचिन त्यागी, नागपाल नागर, भागमल, लोतीराम, ओमपाल प्रधान, ठाकुर विजयपाल, प्रदीप चैधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।