रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार पटेल विचार मंच द्वारा सरदार पटेल तिराहा रेलवे स्टेशन रूड़की स्थित प्रतिमा पर हवन व माल्यार्पण कर धूम धाम से मनाई गयी। सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समस्त भारत को एक सूत्र में बाँधने का काम किया और लौह पुरुष सरदार पटेल ने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की सुदृढ़ नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों को पटेल जी के रास्ते पर चलने का अनुसरण करना होगा। सेठपाल परमार ने कहा कि जब तक में ज़िंदा रहूँगा, इसी प्रकार हर वर्ष सरदार पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाते रहेंगे। इस मौक़े पर सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशपाल आर्य ने सरदार पटेल को लौहपुरुष व निडर, सच्चा राष्ट्र प्रेमी, दृढ़ निर्णय लेने वाला बताया। इस मौक़े पर डा पहल सिंह सैनी, पूर्व राज्यमंत्री मेला राम प्रजापति, चौ जय सिंह, सुभाष सैनी, योगेश चौहान, मा नक्षत्रपाल, मा बालेश, शिवकुमार धीमान, श्रवण गोस्वामी, ब्रजपाल प्रधान, बलवंत राणा, मेनपाल परमार, बिजेंद्र चौधरी, संदीप परमार, डा इरशाद, नितिन चौधरी, शिवकुमार राठी, उमेद गाजी, मकशूद अली, रिजवान, मोहसीन, नफीस मलिक, मा अरविंद, संजय चौधरी, विनोद दधीचि, कुलवीर चौधरी, शिवम्, सुरेन्द्र प्रताप, सुरेश फौजी, मनीष परमार , सुरेश त्यागी, हरीश परमार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share