रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में सत्र 2022-23 का कक्षा 6वीं से कक्षा 9वी एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं हिन्दू नूतन वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं यज्ञ का आयोजन विवेक पाण्डेय द्वारा किया गया। कक्षा-6 में नंदिनी, पीहू गर्ग, अनंत त्यागी, ओम सैनी, आदित्य सिंह रावत व कक्षा 7 में अवनी सिंह, रिषिता, ऋषभ देव, आरूष त्यागी, विभोर व कक्षा 8 में विदिका, इशिका, ईशान श्रीवास्तव, अभिनव कुमार, देव त्यागी व कक्षा 9 में पूर्वी शर्मा, इशिका काम्बोज, प्रतीक सिंह, विक्रांत कर्णवाल, हर्षित कथूरिया, देवांग

बेनिवाल व कक्षा 11 में अंशिका लोहान, अरिका कोहली, पार्थ गोयल, पुष्पेन्द्र सिंह, देव कुमार, अक्षित सिंह, खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में अनन्या त्यागी, वसिका नेगी, यशवन्त चौधरी, अर्णव, अभिज्ञान पुंडीर व कक्षा 7 में कावेरी तोमर, भव्या, लक्षय वर्मा, आर्यन गैरोला, आरूष व कक्षा 8 वैष्णवी, रेनुका सिंह, वैभव सैनी, हर्षित तोमर, लक्षय सैनी व कक्षा 9 में हंशिका, निती चौधरी, आदित्य नेगी, लक्ष्य सैन, रितिक उप्पल, देवांश मलिक व कक्षा 11 में ख्वाईश, आयुषी, वीर सक्ष्म सिंह, यश चौधरी, सुहैल, मयंक सिंह राजपूत, स्नेहा राठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 6 में अवनी त्यागी, वेदिका चौधरी, विराट, आयुष सिंह विष्ट, सार्थक व कक्षा 7 में आराध्या निधि, शुभ्रा गर्ग, अंकुर, अभय सिंह, प्रांजल शर्मा व कक्षा 8 में अंशु, जिज्ञाशा, यश अग्रवाल, विपिन कुूमार, भानु प्रताप सिंह व कक्षा 9 अक्षरा लोहान, कृतिका जोशी, युवराज, यश सेमलटी, वेदान्त सक्सैना, यश चौधरी व कक्षा 11 में रिया चौधरी, आर्या चौधरी, हर्षवर्धन त्यागी, उत्कर्ष सैनी, आर्य राठी, आदित्य चौहान, आहना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में आदित्य सिंह रावत व कक्षा 7 में रिषिता व कक्षा 8 में ईशान श्रीवास्तव व कक्षा 9 में पूर्वी शर्मा व कक्षा 11 में पार्थ गोयल और अक्षित सिंह सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहें। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके परीक्षा परिणामों के लिये बधाई दी। विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभाशीष दिया एवं उनके प्रकाशमयी भविष्य के लिये मंगल प्रार्थना एवं शुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार के भरसक प्रयासों से आज विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं उत्तम संस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं। आज विद्यालय के छात्र विदेशों में भी विद्यालय, परिवार व अपने नगर का नाम देश-विदेश में आलोकित कर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर को ऊचाइंयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, जसवीर सिंह पुंडीर सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share