रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बढ़ेडी राजपुतान जिपं सीट से बसपा समर्थित प्रत्याशी सपना देवी का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा हैं। वह जहां-जहां भी जा रही हैं, लोग उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। उनके पति रवि सैनी ने अपनी धर्मपत्नि व प्रत्याशी की जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। लगातार चुनाव अभियान में आगे होने के कारण विपक्षियों की नींद हराम हो गई हैं। नुक्कड़ सभाओं के दौरान रवि सैनी ने कहा कि विकास के लिए केवल सपना देवी को चुने, जीतने के बाद आपकी बहन/बेटी आपके बीच में रहकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में रवि सैनी का तूफानी जनसंपर्क लोगों को पसंद आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि जीत बस दो कदम दूर है। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी रवि सैनी को भरोसा दिया कि इस चुनाव में वह बहन सपना देवी को भारी मतों से जीता कर जिला पंचायत में भेजने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। इस दौरान लोगों ने रवि सैनी जिंदाबाद, सपना देवी जिंदाबाद के नारे लगाए।