रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता रवि सैनी की धर्मपत्नि सपना देवी ने जिला पंचायत क्षेत्र बढ़ेडी राजपुतान से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आज वह भारी जनसमूह के साथ हरिद्वार पहंुचे और अपना नामांकन किया। नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए युवा नेता रवि सैनी ने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में बेहद पिछड़ा हुआ हैं। इस क्षेत्र को एक अच्छे जनप्रतिनिधि की जरूरत हैं ताकि क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि आज भी बढ़ेड़ी क्षेत्र में अनेक समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं, जिनका निराकरण नहीं हो पाया। अहम बात यह है कि रवि सैनी की धर्मपत्नि सपना देवी बेहद ईमानदार, पढ़ी-लिखी और अच्छी छवि की समाजसेविका हैं। इस क्षेत्र में रवि सैनी का अच्छा-खासा प्रभाव हैं और उन्हीं के बूते सपना देवी बड़ी जीत हासिल कर सकती हैं। बताया गया है कि पिछले लंबे समय से रवि सैनी यहां अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करते आ रहे हैं। सर्व समाज में उनकी मजबूत पकड़ हैं। वहीं उनके नामांकन करने के बाद जिला पंचायत क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई और कहा कि इस बार बहन सपना देवी को भारी मतांे से जिताकर जिला पंचायत में भेजने का काम करेंगे। उनके बढ़ते प्रभाव से विपक्षियों की नींद हराम हो गई हैं।