रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी 4 फरवरी को सालियर चेकपोस्ट स्थित गोल्डन ड्रीम रिसोर्ट में मशहूर डांसर सपना चौधरी का होने वाला कार्यक्रम विवादों में फंस गया है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त कार्यक्रम को स्थगित किये जाने की मांग की।
बताया गया है कि वीके चौधरी म्यूजिकल इवेंट्स की ओर से आगामी 4 फरवरी को सालियर स्थित गोल्डन ड्रीम रिजॉर्ट में डांसर सपना चौधरी व राजू पंजाबी का कार्यक्रम है। जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने नारेबाजी कर कार्यक्रम का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह सपना चौधरी का कार्यक्रम है, वहां पर ट्रैफिक की आवाजाही अत्यधिक है। ऐसे में यहां कोई दुर्घटना भी हो सकती है ओर उक्त रिजॉर्ट में भी पार्किंग का कोई ज्यादा स्पेस नही है। ग्रामीण मोहसिन अली, मुनीर आलम आदि ग्रामीणों ने कहा कि आसपास में ग्रामीण क्षेत्र लगा हुआ है, लेकिन कुछ ग्रामीणों को कानून की जानकारी नहीं है। जो इस कार्यक्रम के लिए दिलचस्पी दिखा रहे है उन्होंने यह भी बताया सपना चौधरी के कार्यक्रम की एंट्री फीस अत्यधिक होने के कारण यहाँ झगड़े की भी संभावना रहेगी। ग्रामीणों ने कहा कि सालियर चेकपोस्ट के आसपास पहले भी हाईवे पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और इस तरह पहले भी वाद विवाद बढ़ चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मशहूर डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम को स्थगित कराने की मांग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share