रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) संस्कार भारती के रुड़की महानगर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. विद्या शंकर चतुर्वेदी को सेवानिृवत्त होने पर शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। चतुर्वेदी के आवास पर हुए कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि चतुर्वेदी ने जनपद में अपने सेवाकाल में शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के मद्देनजर अनेक सकारात्मक निर्णय लिए। संस्कार भारती का सदैव प्रयास रहता है कि समाज के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति का सम्मान हो। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संस्कार भारती प्रवीण रोड़ ने चतुर्वेदी का सम्मान करते हुए कहा कि चतुर्वेदी ने भी विनम्रता एवं सादगी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि चतुर्वेदी ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं का प्रथमिकता तक समाधान किया। इस अवसर पर अनुज आत्रेय, ऋषिपाल सिंह आदि ने भी चतुर्वेदी को सम्मानित किया।