रुड़की।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा एवं पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड, रुड़की विकास मंच, समर्पण जन कल्याण समिति रुड़की व टीम जीवन के संयोजन में निःशुल्क वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन रामनगर स्थित मूलराज गर्ल्स कन्या कॉलेज में हुआ। इस कैम्प में 45+ आयु वर्ग की दूसरी डोज लोगों को लगवाई गयी। कैम्प के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि आज कोविड़ महामारी का लोग शिकार हो रहे है। देश-प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा कोविशिल्ड व को-वेक्सीन लोगों को लगवाईं जा रही है। ताकि लोग इस महामारी की चपेट में न आ सके। उन्होंने कहा कि इस महामारी ने अनेक लोगों को अकाल ही मौत के आगोश में सुला दिया। इस महामारी के चलते अनेक लोगों ने अपने परिवार को खोया है। इस त्रासदी से बचाव के लिए वेक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। साथ उन्होंने प्रदेश सरकार और सरकारी अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि वास्तव में चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ इस महामारी में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा है। इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है जबकि अभी अन्य लोग लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान एएनएम ऋतु रानी, अंजलि सैनी, शुभम कुमार के साथ ही यमन सचदेवा, पुलकित रोड, जितेन्द्र चौधरी, विपिन ठकराल, तिलक पिपलानी, किशन माटा, सचिन तनेजा, पारुल भाटिया, चंद्रकांता भास्कर, स्वेता आरोडा, शीतल सचदेवा, आदित्य अरोड़ा प्रीत लखानी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार