रुड़की। ( बबलू सैनी )
रविवार को फांसी लगाने वाले सफाई कर्मचारी के पिता व अन्य सफाई कर्मी एकत्र होकर नगर निगम चौक पर पहंुचे और नगर आयुक्त नुपूर वर्मा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए चन्द्रशेखर चौक पर एमएनए का पुतला दहन किया। परिजनों का आरोप है कि पिछले चार माह से उनके बेटे को वेतन नहीं दिया गया। जिसके कारण परिवार की भूखों मरने की नौबत आ गई। इसी बात को लेकर जब कर्मी मोहित द्वारा सुपरवाईजर से वेतन मांगा, तो उसने धमकाकर भगा दिया और कहा कि तू केंसर से भी पीड़ित हैं, फांसी लगाकर मर जा। इस पर मोहित इतना आहत हुआ कि घर पहंुचकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। इससे पूर्व सभी सफाई कर्मचारी नगर आयुक्त नुपूर वर्मा का पुतला सड़कों पर लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए चन्द्रशेखर चौक पर पहंुचे और उन्होंने पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर कर्मी के पिता दिनेश कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त नुपूर वर्मा अहंकारी हैं और सफाई कर्मी मरें या जीये इससे उन्हें कोई मतलब नहीं हैं। अगर मेरे बेटे की जान चली जाती, तो इसकी जिम्मेदार भी एमएनए और सुपरवाईजर होते। शासन- प्रशासन उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें नहीं तो उनका आन्दोलन और तेज गति से आगे बढ़ेगा। यही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो शहर के सभी सफाई कार्य ठप्प कर दिये जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी भी नगर आयुक्त की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share