रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. यशवीर सिंह ने मुंडलाना निवासी संदीप प्रधान को उत्तराखण्ड की युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। साथ ही कहा कि समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता व कर्तव्य निष्ठता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें 5 वर्ष अथवा चुनाव होने तक मिली हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर समाज का सबसे पुरातन एवं प्रतिष्ठित संगठन हैं। इसकी स्थापना समाज के पुरोधाओं ने निःस्वार्थ गुर्जर समाज की तत्कालीन समस्याओं, जिनमें अंग्रेजी प्रशासन का समाज के प्रति कठोर रवैया, कुरीतियां एवं शिक्षा का अभाव आदि रही। जैसे-जैसे सभ्यता का विकास होता गया, वैसे-वैसे समस्या भी उग्र रुप धारण करती गई। यह महासभा समय के अनुसार राष्ट्र और देश की प्रगति एवं अवरोधों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका निदान करती रही। वहीं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का उत्तराखण्ड युवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त होने पर संदीप प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व तमाम पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी समाज के प्रबद्धजनों द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं, उसका वह पूर्री इामानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे और समाज को एकजुट कर युवाओं को जोडेंगे तथा समाज में फैली कुरीतियों व समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का काम किया जायेगा। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर हैं।