रुड़की। ( बबलू सैनी )
रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस द्वारा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम में पीडीजी मनमोहन सिंह और आईपीडीजी अजय मदान बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। स्थापना समारोह में अन्य सहायक गवर्नर और पड़ोसी क्लबों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। आईपीडीजी अजय मदन के तत्वाधान में गठित इस नए क्लब के सभी सदस्य और बोर्ड सदस्य बेहद उत्साहित नजर आये। सदस्यों ने अपने सलाहकारों और क्लब सलाहकार रोटेरियन मुजीब मलिक और रवि प्रकाश को न केवल क्लब बनाने के लिए बल्कि चार्टर वर्षों की यात्रा में निरंतर समर्थन और
प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया कि वे पिछले साल क्या हासिल कर सकते थे और इस वर्ष के लिए उच्च लक्ष्य निर्धारित कर सकते थे। वहीं अध्यक्ष निधि शांडिल्य दूसरे साल भी प्रधान नियुक्त हुई। बोर्ड में ठाकुर संजय सिंह, माणिक्य वाधवा, सानिया मल्लिक, शोएब मलिक, नमन बंसल, ध्रुव, आयुष बाटला, कावेरी गुप्ता, मंथन माहेश्वरी, रुचिर गुप्ता, गौरव शर्मा ने लगातार दूसरे वर्ष कार्यभार संभाला। साथ ही प्रण किया कि पूर्व वर्ष की भांति वह आगे भी जनहितकारी व सामाजिक मूल्यों पर आधारित कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान सभी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं दी।