रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की बेहतर आम शोहरत का कुछ दिन पूर्व भारी भीड़ में उनके साथ फोटो खिंचाकर फायदा उठाते हुए अपने जानने वालों में “अधिकारी से मधुर संबंध होने का ढोंग करने वाले” सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा, मंगलौर को आज मंगलौर पुलिस ने गांव पीरपुरा से दबोच लिया। दर्ज मुकदमें मु०अ०सं० 15/2023 धारा 8/21/27a/29 एनडीपीएस एक्ट में वांटेड एवं दस हजार के ईनामी सलमान उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं अपनी गलती की माफी मांगते हुए सलमान ने कहा “अब मैं पूरी जिंदगी ऐसा किसी के साथ नहीं करूंगा”। टीम में निरीक्षक मंगलौर मनोज मैनवाल, एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई नवीन चौहान, हेडकांस्टेबल अशोक मलिक कानि० अरविंद शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share