रुड़की।
रविवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वावली निवासी एक महिला से तमंचे की नोक पर सोने के दो कडे, कान की इयर रिंग, गले की चैन, 55,000 रुपये व दो मोबाइल तथा उसके बाद देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों व पुलिस की शाम के समय मंगलौर क्षेत्र के तांशीपुर तिराहे से पाडली गुर्जर की ओर जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया जबकि दूसरा बदमाश गन्ने के खेतों में छिप गया जिसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई थी, लेकिन जब पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गई तो उसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल लाकर उसका उपचार कराया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस. ने बताया कि 11 जुलाई को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वावली निवासी एक महिला से तमंचे की नोक पर सोने के जेवरात व नकदी की लूट करने वाले तथा उसके बाद देहरादून के नेहरू कॉलोनी में महिला से चेन छीनने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों व गंगनहर, मंगलौर पुलिस व एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद (36) निवासी गली नंबर-23 लखीपुरा लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पैर में पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग के दौरान गोली लग गई थी। पुलिस बदमाश का उपचार करा रही है। जबकि उसका साथी गुड्डू उर्फ गुड्डन पुत्र चंद्रपाल निवासी चौकपूरी बिजनौर उत्तर प्रदेश की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि उक्त बदमाश कुख्यात मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य हैं और उनके गैंग की सक्रियता में कमी आने के बाद वह स्वयं लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से गंगनहर क्षेत्र से लूट के दो कड़े, कान के सोने के इयररिंग, एक सोने की चेन, एक फोन ओप्पो व 9 हजार की नगदी तथा नेहरू नगर कॉलोनी देहरादून की घटना से सोने की चैन का टुकड़ा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि साजिद उर्फ पिस्टल पर 15 मुकदमे दर्ज है, पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किये। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 हजार का ईनाम देने की घोषणा की। टीम में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह, एसएसआई मंगलौर देवेंद्र सिंह रावत, एसएसआई गंगनहर देवराज शर्मा, चौकी इंचार्ज लोकपाल परमार, एसआई कर्मवीर सिंह मंगलोर, सुखपाल मान गंगनहर, अमरीश कुमार व सिपाही प्रभाकर, मनदीप नेगी, मनीष, पूर्ण सिंह, हरि सिंह, राकेश प्रजापति, दीपक नेगी व चालक यशपाल शामिल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share