रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती का सलेमपुर गांव में सैनी समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया।
सलेमपुर निवासी अभय सिंह सैनी के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों ने वीरेन्द्र जाती का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वीरेन्द्र जाती बेहद ईमानदार और मृदुभाषी प्रत्याशी हैं। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस दौरान सभी ने हाथ उठाकर वीरेन्द्र जाती के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि जब वह जीतकर विधानसभा में जायेंगे, तो क्षेत्र की समस्याओं की प्रमुखता से आवाज उठाकर उनका निराकरण करायेंगे। साथ ही कहा कि वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी काम करेंगे और पीड़ित मजदूर अरूण सैनी को इंसाफ दिलायेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वह जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार