Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सैनी राजनीति की पहचान रुड़की विधानसभा सीट से, कौशिक-बत्रा की पोल खोल बैठक में बोले सुभाष सैनी

सैनी राजनीति की पहचान रुड़की विधानसभा सीट से, कौशिक-बत्रा की पोल खोल बैठक में बोले सुभाष सैनी

रुड़की।‌
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि सैनी राजनीति की पहचान रुड़की सीट से रही है, जनपद हरिद्वार की किसी अन्य सीट से नहीं रही।
मोर्चा संयोजक आज ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हददीपुर में सैनी महापंचायत संगठन व मोर्चा की “कौशिक- बत्रा की पोल खोल” बैठक में सैनी युवाओं को संबोधित कर रहे थे।‌ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे की सरकार में रुड़की सीट से भाजपा- कांग्रेस से एक- एक सैनी मंत्री रहे हैं।‌ उत्तराखंड में सैनी राजनीति को कमजोर करने के लिए दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों ने दो दशकों से कोई भी सैनी प्रत्याशी रुड़की ने नहीं दिया। सैनी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक व भाजपा के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा हमारी वोट की ताकत से घोषणावीर बनकर समाज के मृतक आश्रितों का 4 वर्षों से ढाई-ढाई लाख व तीन लाख का घोषित मुआवजा नहीं दे रहे हैं। उन्हें 2022 में चुनाव हराकर उनसे बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि मोर्चा की युवा शक्ति ने जिस प्रकार वर्ष 2019 में रुड़की मेयर के चुनाव में भाजपा को कहकर हराया। ठीक उसी प्रकार जिस भाजपा को 2017 में आप हर सीट पर “बिना कहे जिताओ” उसी भाजपा को वर्ष 2022 में जनपद हरिद्वार की हर सीट पर “कहकर हराओ” तभी आप युवाओं का भविष्य की रणनीति में मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। बैठक में जहां दोनों विधायकों के कारनामों की पोल खोली गई, वहीं युवाओं को गत वर्षो में सैनी राजनीति को कमजोर करने वाले तत्वों से भी अवगत कराया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता मदन पाल सैनी ने की जबकि संचालन सैनी महापंचायत के प्रांतीय महासचिव शिव कुमार सैनी ने किया। बैठक में कांग्रेस नेता चौधरी रामपाल सैनी, प्रमुख व्यवसायी विनोद सैनी, सैनी महापंचायत के महासचिव सुमित सैनी, भाजपा नेता जुगेंद्र सैनी, युवा नेता रजनीश सैनी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share