हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आज सैनी प्लेसमेन्ट एंड सिक्योरिटी सर्विसेस ने अपना 20वां स्थापना दिवस शिवालिक नगर स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत चार्टर्ड अकाउंटेंट युद्धवीर ने द्वीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन सुन्दर पाल सैनी को प्राइवेट सुरक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में जनपद हरिद्वार के साथ साथ सम्पूर्ण उत्तराखंड में एक विशिष्ट पहचान हासिल करने के लिये शुभकामनाएं दी।

इसी क्रम में बोलते हुए पूर्व भारतीय वायु सेना के अधिकारी रमेश चंद सैनी, डॉक्टर ब्रजेश कुमार गुप्ता विख्यात अधिवक्ता एवं आविष सिंघल प्रमुख उद्योगपति ने अपने अपने शब्दों में ग्रुप चेयरमैन व संस्था को बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए ग्रुप चेयरमैन सुंदर पाल सैनी ने बताया कि सन 2003 में जब उन्होंने इस व्यवसाय में कदम रखा, तो कुछ चुनिंदा नाम ही होते थे। इस व्यवसाय में क्योंकि ये बहुत ही मुश्किल व चुनोतिपूर्ण काम है। जैसा कि सेना व पुलिस के जवानों को अपना-अपना काम करते देखते हैं। ऐसे ही ये प्राइवेट सिक्योरिटी में काम करने वाले सुरक्षा कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। बल्कि उनसे भी ज्यादा विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं। ये लोग रात- दिन हर मोसम में बिना थके, बिना रुके, न्यूनतम वेतन व सुविधाओं में आपकी व आपकी संस्थाओं की सुरक्षा करते हैं। अतः ये लोग सेना व पुलिस के जवानों के बराबर सम्मान के पात्र हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि इन लोगों से समुचित प्यार व सम्मान के साथ व्यवहार करें। आधुनिक युग में प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज के बिना कोई मकान, दुकान या प्रतिष्ठान सुरक्षित नही रह सकता। क्योंकि सेना या पुलिस हर जगह तैनात नही की जा सकती, तो वहाँ हर जगह ये प्राइवेट सुरक्षा कर्मी ही आपकी सेवा में तैयार मिलेंगे। इसलिए इनकी महत्ता को जानें, समझें व इनको विशेष आदर की दृष्टि से देखें। सुरक्षा कर्मियों के बारे मे बोलते हुए संस्था के निदेशक अंकित सैनी ने कई यादगार किस्से बताएं कि कैसे इन सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना चोरों को पकड़ा व पुलिस को सौंपा। कई बार कंपनी के ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी चोरी का सामान ले जाते हुए पकड़े। अतः प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज के कर्मचारियों की जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम है। सुरक्षा कर्मियों की हौसला अफ़जाई के लिये कई श्रेणी बनाकर उनको सम्मान पत्र, शील्ड व अन्य पारितोषिकों से सम्मानित किया गया ताकि अन्य सुरक्षा कर्मियों को प्रेरणा मिले व उनको भी सम्मानित किया जाये।कार्यक्रम के अंत में फिर से नए जोश के साथ काम व अगले वर्ष की तैयारियों के लिए संम्बोधित करके समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share