रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज सैनी महापंचायत संगठन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी की उपस्थिति में आगामी 10 अक्टूबर 2021 को देश की सेवा करते हुए शहीद हुए उत्तराखंड हरिद्वार जिले के धनोरा गांव निवासी शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा स्थापना हेतु शहीद प्रतिमा राजस्थान से उत्तराखंड के लिए आ गई है। शहीद की शहदत पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा किये गये वायदे से मुखर होने के पश्चात् क्षेत्र की जनता की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सैनी महापंचायत संगठन द्वारा शहीद की शहादत को सम्मान देने का निर्णय लेते हुए छः माह से सैनी महापंचायत संगठन के द्वारा शहीद की प्रतिमा स्थापना के कार्य का कार्य किया जा रहा है। सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखंड शहीद प्रतिमा स्थापना के कार्य में तन, मन, धन से संगठन का सहयोग कर रहे सर्व समाज के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता है। साथ ही अपील भी की कि भविष्य में इसी प्रकार समाजसेवी कार्यों में संगठन का सहयोग करते रहे। उत्तरी खंड गंगा नहर रुडकी द्वारा विभाग की रिक्त भूमि पर प्रतिमा स्थापना की स्वीकृति के पश्चात सम्मान के साथ शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा स्थापना की जाएगी।