दुःखद: यात्रियों से भरी रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी, दस वर्षीय बच्ची व कंडक्टर की मौत, 4 रेफर, 36 घायल

WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.11
WhatsApp Image 2023-08-15 at 16.01.46ddd
WhatsApp Image 2023-08-14 at 15.58.07
IMG-20230902-WA0010

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड में लगातार हो रहे हादसों में लोगों की जान जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही दर्दनाक मंजर आज फिर देखने को मिला, जहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में जा गिरी। इस दौरान कंडक्टर समेत दो की मौत हो गई, तो कई कर गंभीर घायल होने की सूचना है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 42 लोगों (यात्रियों) से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
बताया गया है कि हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 42 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। जनपद हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त बस (UKO7 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज बताई गई, जिसमें लगभग 42 यात्री सवार थे, जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। एसडीआरएफ की टीम द्वारा फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।

Share
https://cisaej.jalisco.gob.mx/bandar/slot/ http://www.kai-ryokan.jp/ https://tecnojuliaca.edu.pe/vendor/ http://abc.dev.lalamove.com/ https://mul.edu.pk/slot/ https://boostpackagings.com/wp-content/ http://tccw.ch.sharif.edu/wp-content/ https://uninter.edu.mx/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-gacor/ http://www.cysh.khc.edu.tw/bandar-togel/ http://www.cysh.khc.edu.tw/slot-online/ https://fundec.rj.gov.br/css/ https://demo.essentialplugin.com/slot/ http://nurse.rsu.ac.th/welcome/ http://www.unva.edu/bandar_togel/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/bandar-terpercaya/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-online/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/slot-gacor/ https://suporte.canoas.ifrs.edu.br/pics/ https://melkite.org/bandar-togel-terpercaya/ https://melkite.org/wp-includes/ https://melkite.org/assets/ https://municipalidadmelipeuco.cl/wp-content/uploads/ https://conduciendo.com/wp-content/slot-gacor/ https://www.aeblh.org/images/ https://www.aeblh.org/media/ https://www.aeblh.org/logs/ http://cpna2017.web.auth.gr/media/ http://cpna2017.web.auth.gr/includes/ http://cpna2017.web.auth.gr/images/ http://cpna2017.web.auth.gr/