रुड़की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे, सह प्रभारी राजेश धर्मानी द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया गया। साथ ही घटना की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि यशपाल आर्य का अपने बेटे के साथ कांग्रेस पार्टी में लौटना भाजपा को हजम नही हो रहा है। इस दौरान धरने में रुड़की से वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, अमित शर्मा आदि साथियों सहित देहरादून पहुंचे ओर घटना की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को जमकर कोसा। साथ ही अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नौशाद अली, पूर्व विधायक अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्धकी, प्रदेश सचिव अनिल नेगी, अमित शर्मा आदि के साथ मजबूती से भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे रहे।
उत्तराखंड
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार