कलियर। साबरी आयुर्वेदा कंपनी (रजि.) के चेयरमैन साहिल साबरी लुधियानवी ने बताया कि उनके द्वारा नये साल के शुभ अवसर पर कलियर स्थित मदार चौक पर दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें खास तौर पर आंखों की जांच के साथ निशुल्क दवाइयां दी जाएगी तथा अन्य रोगों के संबंध में दवाइयां दी जाएगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से साबरी आर्युवेदा कंपनी (रजि.) के चेयरमैन साहिल साबरी ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले जायरीनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। साहिल साबरी ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य रुप से आंखों के मोतियाबिंद को दवाई के माध्यम से तीन महीने में खत्म करना तथा बावासीर, सर्वाइकल, डिस्क, बैक पेन, गठिया बाय, शुगर, चर्म रोग आदि रोगों की दवाइयां भी दी जाती है। साहिल साबरी का दावा है कि वह काफी सालों से आर्युवेदा दवाइयों के माध्यम से लोगों के रोगों को ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साबिर पाक की सरजमीं उनकी चौखट के सदके में ही हमारी दवाई का असर होता है और मरीजों को शिफा मिलता है। सैकड़ों मोतियाबिंद के मरीज अभी तक उनकी दवाई से ठीक हो चुके हैं। साहिल साबरी ने बताया कि उनके द्वारा खूनी व बादी बावासीर तथा रसोली की बेहतर गारंटी की दवाई दी जाती है। साहिल साबरी ने बताया कि यदि किसी भाई को संपर्क करना हो तो 99153-56380 पर संपर्क कर सकता है। हमारे नाम से यदि कोई फर्जी फर्म बनाकर दवाइयों का इस्तेमाल करता है, तो उसकी भी हमें जानकारी दें। नये साल के अवसर पर इस कैंप का सभी क्षेत्रवासी लाभ उठाएं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share