रोशनाबाद/हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा बृहस्पतिवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस नेशनल यूनिटी-डे के अवसर पर 29 अक्टूबर 2024 को 14 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका एवं ओपन महिला एवं पुरुष वर्ग में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद से विकास भवन चौराहे से वापस स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किया गया। दौड़ का शुभारंभ रिटायर विंग कमांडर डॉक्टर सविता पंवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर

किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शाबली गुरूंग, जिला उप खेल अधिकारी हरिद्वार प्रदीप चौधरी, जिला युवा कल्याण खेल अधिकारी हरिद्वार प्रमोद पांडे, मुकेश भट्ट ने प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई। रन फॉर यूनिटी दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 180 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग, किया जिसमें 14 वर्ष से कम बालक बालिका खिलाड़ियों को लकी ड्रा के माध्यम से 20 पुरस्कार एवं ओपन वर्ग के महिला पुरुष प्रभागियों को मुख्य अतिथि पीएल शाह अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरिद्वार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई। ओपन वर्ग पुरुष दौड़ में प्रथम स्थान रोहित कुमार, द्वितीय स्थान अतुल कुशवाहा, तीसरा स्थान विशाल कुमार, चौथा स्थान सुमित, पांचवा स्थान हरिकेश रावत, छठा स्थान ऋषिकेश तिवारी, सातवां स्थान प्रियांशु कुमार, आठवां स्थान शिव ने प्राप्त किया। ओपन वर्ग महिला दौड़ के अंतर्गत शिवांगी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान रिया, तीसरा स्थान मौसमी, चौथा स्थान प्रियंका, पांचवा स्थान पूर्वी, छठा स्थान सृष्टि, सातवां स्थान निम्मी तथा आठवां स्थान प्रियंका ने प्राप्त किया। लकी ड्रॉ प्राप्त करने खिलाड़ियों में लकी, अक्षत, इसका पंत, सागर, इएला, शालू, रजनीश, आरव, सियोन , अहमद, आदर्श, अनिकेत, कार्तिक, अर्जुन, द्रोण पाल प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में शुभम बोहरा, आदित्य गुप्ता, आयुष्य सैनी, नवीन चौहान, गौरव, मंगल सिंह, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह, सोहन वीर सिंह, शिवानी नेथानी, अंकित चौधरी, अनीता सिंह, पंकज, सतवीर, सचिन, तेजपाल, विवेक कुमार, काका , अनिल कुमार ने अपना सहयोग दिया। प्रतियोगिता के अंत में जिला खेल अधिकारी हरिद्वार शाबली गुरूंग समस्त प्रतिभागियों, विजेताओ, सहयोगियों तथा खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share