रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज राॅयल पब्लिक स्कूल झबरेड़ा में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न मुद्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये। जिनमें सरस्वती वंदना, वेलकम सांग, ढोलना, डांडिया, फौजियों का एक्ट, पंजाबी भांगड़ा तथा फैशन वाॅक किया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर अतिथि दांतों तले अंगूली दबाने को मजबूर हो गये। साथ ही सभी ने तालियां बजाकर नन्ने-मुन्नों का उत्साहवर्द्धन किया। वहीं बच्चों द्वारा अखबार से बनाई गई विभिन्न प्रकार की वेशभूषा ने सभी अतिथियो का मनमोह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम में पहंुचे अतिथियों ने कहा कि स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों के साथ कड़ी मेहनत की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। वह भी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें तथा अपने देश की महान विभूतियों के बारे में बतायें। आज का बालक कल का अच्छा नागरिक होगा, अनुशासित होगा और बडों का आदर करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं तथा शिक्षक छात्रों को आगे बढ़ाने में अपना सर्वस्त्र न्यौछावर करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक चै. यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा आगे आ सके। इससे पूर्व अतिथियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आये सभी अतिथियों, अभिभावकों का चै. यशवीर सिंह व डाॅ. गौरव चैधरी ने हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व कमीशनर विनोद शर्मा, एचओडी आईआईटी संतोष रांगे नेकल, वाईस चेयरमैन किरण चैधरी, मनोहर लाल शर्मा, विधायक वीरेन्द्र जाती, सुभाष चैधरी, डाॅ. जोध सिंह, मकेश चैधरी, प्रवीण सोही, लाहौर सिंह, डाॅ. दिनेश त्रिपाठी, विकास चैधरी, सोनू, राजबीर, रवि कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share