रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज लण्ढोरा के राजकीय बालिका हाईस्कूल में ‘गर्वाशय ग्रीवा कैंसर’ से कैसे बचा जा सकता है विषय पर रोटरी क्लब रुड़की द्वारा स्कूल की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं को जानकारी देते हुए रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्षा रोटे. रीना नैथानी ने कहा कि किसी भी प्रकार के रोगों से बचने के लिए उसकी प्रारम्भिक जानकारी होनी जरुरी है। जिसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे रविप्रकाश के आहवान पर रुड़की एवं देहात क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा जनहित में जानकारी देते हुए बृहद टीकाकरण हेतु बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके और सभी अपना जीवन रोग रहित होकर प्रसन्नता से व्यतीत कर सकें। इसके लिए आज राजकीय बालिका हाईस्कूल लण्ढौरा के 300 से अधिक छात्राओं और शिक्षिकाओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्षा रोटे वन्दना मोहन ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है। इसकी सुरक्षा एवं स्वस्थता की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है। इसलिए हमें सजग रहने की आवश्यकता है। वर्ष 26-27 की अध्यक्षा रोटे अल्का मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब इन्टर नेशनल ने जिस प्रकार से विश्व को पोलियों मुक्त का संकल्प लेकर पोलियों मुक्त विश्व की ओर अग्रसर है, उसी प्रकार सर्वाइकल कैंसर से बचाव का संकल्प लेकर रोटरी क्लब टीकाकरण कर रहा है, जिसमें प्रत्येक बालिका एवं महिलाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सपना रानी, अध्यापिकाएं स्मिता जुयाल, आरती एवं क्लब की कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, ममता सेनी आदि मौजूद रहे।
“गर्वाशय ग्रीवा कैंसर” विषय पर रोटरी क्लब रूडकी ने अध्यापिकाओं ओर छात्राओं को किया जागरूक
