रुड़की।
रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस रुड़की द्वारा लाठरदेवा स्थित फिनोलेक्स केबल्स कंपनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 84 यूनिट रक्त एकत्र कर देहरादून आईएमए को सुपुर्द किया गया ताकि जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सके।


रक्तदान शिविर में पहुंचे क्लब के कम्युनिटी सर्विसेज डायरेक्टर ठाकुर संजय सिंह ने रक्तदान शिविर के लिए फिनोलेक्स कंपनी प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार जताया और रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस टीम का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों को निर्वहन कर रही हैं। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि हम भी इस सामाजिक संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों तक सुविधाएं पहुंचा सके। वहीं क्लब अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने कहा कि हाल ही में रोटरी क्लब रुड़की ने सामाजिक सेवा की जो नींव रखी थी, उसे समाजिक कार्यों के माध्यम से बखूबी निभा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों तक संस्था के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा सके। इस दौरान क्लब अध्यक्ष निधि शांडिल्य ने फिनोलेक्स कंपनी प्रबंधन के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही कहा कि आज जिस उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस की नींव रखी गई थी, फिनोलेक्स कंपनी प्रबंधन द्वारा अपना योगदान देकर उसे आगे बढ़ा रहा है। साथ ही कहा कि कुछ लोगों की रक्त की कमी के कारण मृत्यु हो जाती है, लेकिन हम सभी को जागरूक होकर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को खून की कमी से जूझना ना पड़े। वहीं डॉ. केनेथ सेमुयल व आईएमए देहरादून के काउंसलर कमल साहू ने भी फिनोलेक्स कंपनी प्रबंधन के योगदान व रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस के कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि वास्तव में यह कदम आम जन के लिए बेहद लाभकारी है। इससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकेगी। इस दौरान क्लब के सचिव शौर्य वालिया, ट्रेजरार आयुष बाटला, सानिया मलिक समेत बड़ी संख्या में रोटरी क्लब रुड़की के पदाधिकारी, कंपनी प्रबंधन के तमाम अधिकारी व चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share