रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस ने हाल ही में हरेला महोत्सव मनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के छावनी क्षेत्र और मार्ग स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर 500 पेड़ लगाए गए। विशेष रूप से वन विभाग और सेना दोनों ने इस हरित पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। सामुदायिक सहभागिता के प्रदर्शन में, विधायक प्रदीप बत्रा ने भी शहर के भीतर विभिन्न स्थानों पर पेड़ लगाकर इस उद्देश्य को अपना समर्थन दिया। उनके साथ निधि शांडिल्य, डॉ. करण सिंह, प्रमोद कीर, डॉ. कावेरी गुप्ता, मंथन महेश्वरी, डॉ. परित अग्रवाल, श्रीका, तनीषी, नवनीत, विवेक हांडा, स्मिता और श्रुति सहित प्रमुख रोटेरियन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम, इसे एक शानदार सफलता बना रहा है। रोटरी क्लब के प्रयासों ने निस्संदेह समुदाय के लिए हरित और अधिक स्वच्छ वातावरण में योगदान दिया है।