रुड़की।
रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस द्वारा एक चैरिटेबल फुटबाॅल मैच का आयोजन कराया गया, जो सीबीआरआई/सीएसआईआर की टीम व रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस की टीम के बीच सीबीआरआई के मैदान में खेला गया। जिसका मुख्य उद्देश्य रोटरी द्वारा चलाए जा रहे सहयोग प्रोजेक्ट के लिए फंड इकट्ठा करना था। इस प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को प्रास्थेटिक आर्टिफिशियल लिंब्स प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है, इसके तहत आज 5 लोगों को यह सुविधा प्रदान की गई तथा बताया गया कि यह रोटरी डिस्ट्रिक्ट लेवल का प्रोग्राम है, जिसमें रोटेरियन सलिल बाली, देहरादून, डिसेबिलिटी इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट 3080 मुख्य भूमिका में रहते हैं, जो इस अवसर पर भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी विकलांग व्यक्तियों से मुलाकात कर इन आर्टिफिशियल लिंब्स जिसकी अनुमानित लागत लगभग 3,00,000 है, को लगवाने का प्रबंध कराया। इस प्रोजेक्ट के लिए क्लब ने अपने संसाधनों से पैसा जुटाया है ।इस अवसर पर प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सीबीआरआई के डायरेक्टर डाॅक्टर एन. गोपालकृष्णन रहे। उन्होंने कहा कि रोटरी एक बहुत पुरानी संस्था है, जो समाज और जनहित कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है और उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इस नोबल काॅज के लिए एक फुटबाॅल मैच का आयोजन किया जिसके माध्यम फंड्स को इकट्ठा हो सके। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और फिट इंडिया फिट रोटरी के नारे को बुलंद करने की भी प्रांसा की। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3080 के असिस्टेंट गवर्नर मुजीब मलिक, क्लब एडवाइजर रवी प्रकाश, प्रेसिडेंट निधि शांडिल्य, सेक्रेटरी शौर्य वालिया, डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विसेज संजय सिंह, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रुचि गुप्ता, डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज गौरव शर्मा, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेज मम्मीत चड्ढा, विजय अरोरा, ट्रेजरर आयुष बाटला तथा गणमान्य व्यक्ति संजीव कौशल, डाॅ. केनेथ सैमुअल, कैप्टन शादाब अहमद, कोआॅर्डिनेटर अक्षय वीर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share