रुड़की। ( बबलू सैनी ) मेथाडिस्ट कॉलेज की छात्राओं को रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीपी कालटा व क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कॉलेज की 12 छात्राओं को छात्रावृत्ति वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीपी कालटा ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारी बेटियां है और यह देश का धन है। हम सभी को अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इनकी सहायता व इनकी शिक्षा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी मुजीब मलिक ने कहा कि बेटियों के लिए चलाई गई यह मुहिम रुड़की में नहीं रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस की ओर से सभी डिस्ट्रिक्ट में चलाई जा रही है, जो कि काफी सराहनीय है। इसी अभियान के तहत उनके द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्लब की ओर से साइकिलें भी वितरित की गई थी। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सहायता दी जा रही है। जोकि इस अभियान का एक हिस्सा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों का कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों का रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस के पदाधिकारियों/सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। रोटरी क्लब अप्पर गेंजेस की अध्यक्षा निधि शांडिल्य ने कहा कि रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी मुजीब मलिक व रवि प्रकाश, हेमंत अरोड़ा इस कार्य में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं, जिसमें वह ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं व महिलाओं के लिए इस तरह का कार्य करके उन्हें शिक्षित बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्या अमिता श्रीवास्तव ने भी रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शोएब मलिक, माणिक्य वाधवा, ध्रुर्व सेठी, आयुष बाटला, विजय अरोड़ा, गौरव शर्मा आदि क्लब के सदस्य, पदाधिकारी व कॉलेज की छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद रहा।