रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रदेश सरकार द्वारा विगत 2 दिसंबर को रोशनाबाद स्थित स्पोट्र्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रुड़की ताईक्वांडों क्लब के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर एकेडमी व जनपद का नाम रोशन किया। जिनमें जकी, प्रिंस, अभिषेक, विवेक प्रसाद, अंकित, शिवम, वर्षा सैनी, सोनम, शिल्पी सैनी, तनिष्क, नितिका ने स्वर्ण पदक, अंकुश, शुम्भी वत्स, मृदुल भारद्वाज, रिया पाल, हिमानी भारद्वाज, सोवित, हंशिका सैनी, समृद्धि, तरूण ने रजत पदक व आयुष, अरनव, मयंक, शैली, हिमांशु ने कांस्क पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही जनपद का भी नाम रोशन किया। प्रतियोगिता मंे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन अधिकारियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें यह खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेंगे। इस दौरान युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ ही मेधा, विवेक प्रसाद, आरती, भारद्वाज व कोच मन्नू सोनकर ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।