रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की लोनिवि के अधिशासी अभियंता इंजी. प्रवीण कुमार अब रुड़की क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की नकेल कसने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि लोनिवि की सड़कों पर अवैध रुप से बिना अनुमति के यूनिपोल लगाये जाते हैं। उनके खिलाफ लोनिवि रुड़की कड़ी कार्रवाई कर रहा हैं। उन्होंने अपने अधिनस्थ एई को निर्देशित किया कि नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों को जो रुड़की लोनिवि क्षेत्र में आती हैं और हाईवे पर यूनिपोल लगवाकर एडवटाईजमेंट के नाम पर पैसा वसूलती हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से नोटिस भेजा जाये, कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सड़क की जमीन में जो यूनिपोल लगवा रहे हैं और उसका टेंडर आदि छोड़ा जा रहा हैं, जितनी कीमत का टेंडर होगा, उसकी आधी रकम लोनिवि के खाते में जमा करनी होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही नगर निगम हो या नगरपालिका या नगर पंचायतें, लोनिवि की अपने क्षेत्र की सड़कों पर यूनिपोल लगाकर मोटी कमाई कर रही हैं, जबकि यह सभी सड़कें लोनिवि के अधीन आती हैं। लेकिन इस कमाई का कोई भी हिस्सा लोनिवि के खाते में जमा नहीं किया जाता। कुछ एजेंसियां यूनिपोल के माध्यम से मोटी कमाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम रुड़की के साथ ही नगरपालिका मंगलौर, नगर पंचायत भगवानपुर, नगर पंचायत झबरेड़ा को नोटिस भेजा जा रहा हैं। जो इसका पालन नहीं करेंगे, लोनिवि ऐसी संस्थाओं से सख्ती से निपटेगी।