रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बुधवार को ललित कुमार पुत्र रकम सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 ग्राम शेरपुर कोतवाली रुड़की ने थाना कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान से मोबाइल सैमसंग चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के त्वरित सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप-निरीक्षक कर्म सिंह चैहान के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ठोस सुराग रस्सी के आधार पर सोनाली पुल के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों अविनाश पुत्र ब्रह्मा उपाध्याय निवासी सोनाली कुंज आईआईटी रुड़की व अनूप सिंह पुत्र दीपक सिंह निवासी भंगेड़ी महावतपुर कोतवाली रुड़की को पकड़ लिया। पूछताछ करने व तलाशी लेने पर अभियुक्त अविनाश से एक मोबाइल सैमसंग ए-52 बरामद हुआ व अभियुक्त अनूप से वादी का आधार कार्ड व मोबाइल का बिल बरामद कर अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई कर्म सिंह चैहान, सिपाही दिनेश गुप्ता व प्रमोद बिष्ट शामिल रहे।