रुड़की। ( बबलू सैनी ) जीआरपी रुड़की पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए अपने अथक प्रयासों से एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 8 जनवरी 2022 को ज्योति तागरा पुत्री अविनाश तागरा निवासी अलवर राजस्थान द्वारा रिपोर्ट लिखवाई गई थी। रिपोर्ट में वादिया ने बताया था कि उसका मोबाइल रियल-मी 7 इकबालपुर रेलवे स्टेशन पर जब वह हरिद्वार के लिए यात्रा पर जा रहे थे, तो एक अज्ञात व्यक्ति वादिया का मोबाइल ट्रेन से छीनकर इकबालपुर में भाग गया था। वहीं रुड़की जीआरपी पुलिस के द्वारा वादिया की तहरीर दर्ज कर तफ्तीश की गई और मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए गए। रुड़की जीआरपी पुलिस के द्वारा किए गए अथक प्रयासों की बदौलत आज इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त नासिर पुत्र मोहम्मद इनाम निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पुलिस द्वारा छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई ममता गोला, गजपाल सिंह, परमेंद्र सिंह, मोहम्मद इफ्तिखार, जाहुल हसन, धर्मेंद्र सिंह, शामिल रहे। वहीं छीना गया मोबाइल पाकर वादिया द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की गई।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
रुड़की जीआरपी पुलिस ने पकड़ा झप्पटा मारकर मोबाइल छीनने वाला आरोपी, मोबाइल किया बरामद
