Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / राशन कार्डों में मृतकों के नाम परिवर्तन व ऑनलाइन कार्ड अपडेट करने में लापरवाही बरत रहा रुड़की खाद्य आपूर्ति, पार्षद पंकज सतीजा ने एएसडीएम से की शिकायत

राशन कार्डों में मृतकों के नाम परिवर्तन व ऑनलाइन कार्ड अपडेट करने में लापरवाही बरत रहा रुड़की खाद्य आपूर्ति, पार्षद पंकज सतीजा ने एएसडीएम से की शिकायत

रुड़की। ( बबलू सैनी ) रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने एएसडीएम को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि पिछले 8 माह से राशन कार्ड ऑनलाईन दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। जबकि सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों के कार्ड में दर्ज नामों की यूनिट बढ़ोतरी के लिए दिये गये आधार कार्ड आदि सभी दस्तावेज दिये गये, लेकिन वह अभी तक भी नहीं चढ़ पाये। जो बेेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों यूनिट का राशन डीलर उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीें करा रहे हैं। जबकि उक्त डीलर विभागीय स्तर पर मौजूद अधिकारी यूनिट बढ़ोतरी न होने के प्रति प्रदेश व्यवस्था को जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विभागीय स्तर पर लापरवाही हो रही हैं। खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों की पीड़ा को देखते हुए इस व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारिका कमलेश की मौत हो गई थी, कुछ माह बाद परिजनों द्वारा उनका नाम राशन कार्ड में निरस्त कर परिवार की महिला सदस्यों के नाम से आवश्यक दस्तावेज दो वर्ष पूर्व दिये गये थे। इतने दिन बीत जाने के बाद भी इसमें दुरूस्ती नहीं की गई और स्व. पत्नि का ही नाम राशन कार्ड में चल रहा हैं। जबकि जीवित सदस्यों का नाम शामिल नहीं किया गया। इस प्रकार के सैकड़ों यूनिट राशन कार्ड धारकों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही हैं और उन्हें बताया जाता है कि उनका राशन कार्ड ऑलनाईन अंकित नहीं हैं। जबकि राशन डीलर उक्त राशन को ठिकाने लगा रहा हैं। साथ ही पार्षद ने ऐसे दर्जनों लोगों के नाम भी लिखित रुप में दिये हैं, जिनकी ऑनलाईन यूनिट नहीं बढाई गई, जो विभागीय स्तर की घटिया कार्यशैली को दर्शाता हैं। उन्होंने एएसडीएम से शिकायत करते हुए जनता को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share