रुड़की। रुड़की शहर के लोगों को अब जल्द ही जाम के झाम से मुक्ति मिलने वाली हैं। इसके लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव व नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण किया।
सोमवार को एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चैहान रुड़की पहंुचे। जहां उन्होंने एचआरडीए टीम के साथ नगर निगम, पीडब्ल्यूडी विभाग के अध्किारियों के साथ वार्ता की। इसके बाद उन्होंने मच्छी मौहल्ला स्थित पड़ाव का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जहां कुछ ही माह के अंदर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि रुड़की व आस-पास के बाजारों, गली-मौहल्लों तथा रहने वाले लोगों को आवागमन के दौरान जाम की समस्या के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। आज उक्त टीम के निरीक्षण के बाद से अब जल्द ही रुड़की शहर को जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद हैं। वहीं नगर निगम के सहायक नगर आुयक्त/प्रभारी चन्द्रकांत भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार पड़ाव स्थित नगर निगम की भूमि पर जल्द ही एक मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण होने जा रहा हैं, जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया इसके लिए डीपीआर भी लगभग तैयार कर ली गई हैं। जल्द ही कार्यसंस्था एचआरडीए इसके निर्माण की शुरूआत करेगी और कुछ ही माह में यह मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार हो जायेगी। इसके लिए करीब 13 से 14 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया हैं। साथ ही बताया कि मच्छी मौहल्ले की मछली मार्किट को भी इसी बहुमंजिला पार्किंग में निहित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त/प्रभारी चन्द्रकांत भट्ट, एई डीएस रावत, एई सोनू त्यागी, जेई जगदीश प्यारे लाल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार