रुड़की। ( बबलू सैनी )
हाल ही में उत्तराखंड बार के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर राव मुनफैत अली खां का रुड़की रामनगर स्थित कोर्ट/कचहरी परिसर में रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन रुड़की द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अधिकवक्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उत्तराखंड बार के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली खां ने कहा कि उन्होंने अधिवक्ताओं की पेंशन के लिए भी पूर्व सीएम हरीश रावत के समक्ष यह मुद्दा उठाया, जिस ओर उन्होंने उन्हें अश्ववासन भी दिया। साथ ही कहा कि यदि अधिवक्ताओं पर कोई कार्रवाई होती है, तो उसके लिए बार से अनुमति जरूरी होगी,
इसके लिए भी सार्थक प्रयास जारी है। साथ ही कहा कि हाईकोर्ट रुल्स अमेंडमेंड का मुद्दा उन्होंने तीनों अध्यक्षों को कई बार अवगत कराया। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड बार काउंसिल की टीम बेहद मजबूत है, ओर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही कहा कि सालों से बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का कार्यालय किराए पर चला आ रहा है, जिसके स्थायी समाधान के लिए (जिसमें अधिवक्ताओं की पार्किंग ओर आवास) के लिए जमीन खरीदने का भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब 27 लाख मुकदमें लोक अदालत में भेज दिए गये। जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन हम इस ओर जगरुक नही है। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। तभी हम अपने अधिकारों को पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपना अस्लीपन भूल गए है। क्योंकि वकील से बढ़िया कंडक्ट किसी का नही है। अपनी एसोसिएशन से वफादारी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा दिल वकील के लिए धड़कता है। उन्होंने स्वागत कार्यक्रम के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ओर अधिवक्ताओं का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं स्वागत कार्यक्रम को पूर्व बार अध्यक्ष उत्तराखंड चौ. सुखपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोमर, पूर्व अध्यक्ष चौ. लिल्लु सिंह, एड. अमरीश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार सुधीर त्यागी, अध्यक्ष अतुल शर्मा आदि अनेक अधिवक्ताओं ने संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं के हितों में काम करने का संकल्प दोहराया ओर कहा कि यह रुड़की के अधिवक्ताओं के लिए हर्ष का विषय है कि आज रुड़की के अधिवक्ता एडवोकेट राव मुनफैत अली खां के निर्देशन में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने राव मुनफैत अली खां के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत कार्यक्रम में उत्तराखंड बार के उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली खा, उत्तराखंड बार के पूर्व अध्यक्ष चौ. सुखपाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष चौ. लीलू सिंह, पूर्व अध्यक्ष चौ. प्रवीण तोमर, हरिद्वार बार के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्यागी, एडवोकेट अमरीश कुमार, विपुल वालिया, अतुल शर्मा अध्यक्ष, सचिव राव नावेद, जावेद अख्तर, राव राशिद, उदय वीर यादव, राम किशन सिंह, विकास गुप्ता, एडवोकेट महक सिंह सैनी, एडवोकेट अनिल सैनी, गुलबशर, प्रेम दत्त शर्मा, मांगेराम, नीरज चौहान, कुंवर सिंह कुशवाह, विजय पटेल, राव शादाब, मनोज चौधरी, प्रेमचंद सैनी, धीरेंद्र पाल, विनोद चौहान, सत्यपाल सिंह, एसपी त्यागी, सुमन सागर, अन्नु सैनी, नीलम आदि अनेकों अधिवक्तागण मौजूद रहे।