Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में किया धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में किया धरना प्रदर्शन

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) बार काउंसिल आॅफ उत्तराखण्ड के आहवान पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई मजबूती के साथ एकजुट होकर लड़ी जायेगी।


रुड़की रामनगर कोर्ट के परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया ने कहा कि अधिवक्ता एकता सर्वोपरि हैं। कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुये अधिवक्ताआंे के सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी सभी अधिवक्ता एकजुट होकर इस तरह की लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं से इस प्रकार का व्यवहार किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंताजनक हैं। भविष्य में इस प्रकार के व्यहवार से अधिवक्ताओं की गरिमा को ठेस न पहंुचे, इसलिए आज यह धरना-प्रदर्शन पूरे राज्य में किया गया। उत्तराखण्ड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुखपाल सिंह पंवार, उपाध्यक्ष राव मुनफैत अली ने अभी अधिवक्ताओं को संबोधित किया। एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि रुड़की के अधिवक्ता बार काउंसिल के साथ हैं। भविष्य में अगर आन्दोलन को और तेज करना पड़ा, तो रुड़की एसोसिएशन उनके साथ हैं। धरना-प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष सुधीर कुमार तोमर, पुस्तकालय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, आॅडिटर अनु सैनी, अमरपाल सिंह सैनी, नरेन्द्र पाल सिंह, सरदार रविन्द्र सिंह, अतुल कुमार शर्मा, जय भट्ट, अहमद सिददकी, जावेद फारूखी, प्रवीण तोमर, जफरुद्दीन अली, फरमान त्यागी, सतीश शक्रवाल, महक सिंह सैनी एडवोकेट, श्याम सुंदर, विनीत पासवान, रविन्द्र पंवार, मांगेराम, अमित कुमार, प्रणव सिंह, राजीव शर्मा, अजय सिंह, परविंदर कौर, नरेश त्यागी, पंकज कंबोज आदि बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share