रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार जा रहे यात्रियों की कार को रोडवेज ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यात्री हरियाणा निवासी बताए गए है और हरिद्वार में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी उनके साथ यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना आज रविवार अल सुबह की है, जब हरियाणा निवासी चार युवक हरिद्वार यात्रा के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह नारसन में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो उनकी कार में एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों और आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 को कॉल की। सूचना पर 108 एम्बुलेंस यूके 07- जीए-31 20 के चालक अभिनव कुमार एवं ईएमटी अंकित सैनी मौके पर पहुंचे और घायलो को उठाकर सिविल अस्पताल रुड़की लेकर गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका नाम हेमंत सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी संबल हरियाणा बताया गया है। वहीं घायलों के नाम लोकेश पुत्र भगवान एवं राहुल पुत्र सुभाष व अन्य बताया गया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
