रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिये छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सड़क पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये लोगों को जागरूक करना ही इसका एक मात्र उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें तथा सावधान रहकर वाहन चलायें। बिना लाइसैंस प्राप्त किये वाहन न चलायें अन्यथा पुलिस विभाग द्वारा दंडित करने का प्रावधान हैं। दुपहिया वाहन चालकों को बिना हैल्मेट लगाये वाहन नहीं चलाने चाहिये अन्यथा की स्थिति में चोट लगने तथा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने तक का भय बना रहता हैं। उप-प्रधानाचार्य सुरेशचन्द कवटियाल ने छात्रों को बताया कि दौड़कर या जल्दीबाजी में सड़क पार न करें तथा खड़ी गाड़ियों के सामने से या बीच में से सड़क पार न करें इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने कहा कि सड़क पर सदैव अपनी बायीं ओर ही चले नहीं तो सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो सकती है। नशे की स्थिति में भी गाड़ी न चलाये यह भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय अंधा मोड़ या ऐसा मोड़ जहाँ से आने वाला वाहन चालक आपको न देख सके ऐसे मोड़ से सड़क पार न करें। डाॅ. पारस चैधरी ने स्वयंसेवियों को सड़क चिन्हों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यातायात संकेतों को नियामक, चेतावनी तथा मार्ग दर्शक तीन प्रकार के संकेतों में बाटा गया है उनको ध्यान में रखकर ही वाहन चलायें। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, गायत्री अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, सुधा रानी, कुशमणि चैहान, डाॅ. रंजना, नूतन, रूबी देवी, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, आदि मौजूद रहे।