रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा हैप्पी स्कूल परियोजना के अंतर्गत रो. डॉ. अचल मित्तल के विशेष प्रयासों से हुडको सीएसआर फंड्स से जीपीएस स्कूल, ग्राम बेलडा एवं जीआईसी रूडकी (Government Inter College) व प्राइमरी स्कूल, चूड़ियाला स्कूलों में आरओ वाटर कूलर किये समर्पित।
रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. राजपाल सिंह ने इस अवसर पर क्लब द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की और साधुवाद दिया तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा रोटरी वर्ष का नारा “द मैजिक ऑफ रोटरी” को रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने यतार्थ कर दिखाया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रो. डॉ. अचल मित्तल एवं सहयोगी टीम का विशेष आभार किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डीजीई रो. रवि प्रकाश ने बच्चो को पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं हुडको के रीजनल चीफ आकाश त्यागी ने भी क्लब के कार्यों को सराहा। रोटरी क्लब ने स्कूल में बच्चो के पीने के स्वच्छ पानी की कमी को देखते हुए, स्कूल में आरओ वाटर कूलर देने का बीड़ा उठाया था। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला इंद्रवीर कौर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो. डॉ. अचल मित्तल, यमुना नगर से विशेष आग्रह पर पधारे रो. कपिल गुप्ता एवं रो. शेरी गुप्ता, अध्यक्ष सौमेन करमाकर, डॉ. अजय भार्गव, रो. अनिल चड्डा, रो. वर्णित अग्रवाल, रो. पीयूष गर्ग, रो. मयंक गुप्ता, रो. आदर्श कपानिया, रो. डॉ. देवेश भीमसरिया, रो. दीपक शर्मा, रो. मुजीब मालिक, एम. रो. रमेश रावल, रो. हिमांशु पुंडीर, रो. वन्दना मोहन, रो. अलका मित्तल, क्लब की प्रथम महिला दीप्ति करमारकर, वंदना मित्तल, मोनिका कपानिया, गरिमा चड्ढा एवं जोन 18 के अंतर्गत आने वाले रोटरी क्लब के अनेक सदस्य व प्रिंसिपल सरिता राणा एवं अध्यापक गणों में अंजू भण्डारी, बबीता रानी, लक्ष्मी देवी, अंजू त्यागी, सुनील नेगी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share