रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज रामनगर अशोका रोड स्थित ऋषि हॉस्पिटल का विधिवत हवन पूजन कर शुभारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी व विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने डॉक्टर अंकुर सैनी व उनके टीम व परिवार को नए प्रतिष्ठान की शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि यह हॉस्पिटल रुड़की शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी वरदान साबित होगा। हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के अलावा आधुनिक तकनीक से कई गंभीर बीमारियों का भी उचित मूल्य पर इलाज होगा और यहां वैल ट्रेंड स्टाफ अपनी सेवाएं देगा। वही विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से यहां हड्डी संबंधित रोगों का कुशल तकनीक से उपचार होगा। साथ ही नए अस्पताल में आधुनिक मशीन हैं, जिनसे जनता को भी इलाज में आसानी मिलेगी। वहीं जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने अस्पताल स्वामी डॉक्टर अंकुर सैनी, उनके परिवार तथा स्टाफ को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी और कहा कि नए प्रतिष्ठान के रूप में अस्पताल खुलने से लोगों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अब यहां उचित मूल्य पर बेहतर उपचार मिलेगा। यहां आधुनिक मशीन लगी हुई है, वही लोजमो संयोजक सुभाष सैनी व कांग्रेसी नेता सौरभ सैनी ने भी डॉक्टर अंकुर सैनी को शुभकामनाएं दी। वही डॉक्टर अंकुर सैनी ने सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रतिष्ठान पर आकर जो उन्होंने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं उन्हें और उनके परिवार तथा स्टाफ को दी है, वह उसके लिए उनके सदैव आभारी रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा की हड्डी रोग के वह विशेषज्ञ है और यहां उन्हें हड्डी रोग के लिए मरीजों को विशेष सुविधा मिलेगी। साथ ही अन्य रोगों से संबंधित भी कुशल तकनीक से बेहतर इलाज लोगों को उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रुड़की के साथ ही हरिद्वार जिले का भी बेहतर अस्पताल बनाकर उभरेगा। इस मौके पर कुंवरपाल प्रधान, किसलय क्रांतिकारी, सूर्यकांत सैनी, धीरज सैनी पूर्व पार्षद आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share