रुड़की।
मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पिरान कलियर पर ग्राम पिरान कलियर, बाजूहेड़ी, मुकर्राबपुर, महमूदपुर, बेडपुर आदि नगर पंचायत के कर्मचारियों व आंगनबाड़ी, आशा, सहायिकाओं को 1,000 मास्क व 200 सेनिटाइजर का वितरण किया गया।
राजस्व उप निरीक्षक अनुज यादव द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अब तक 1,0000 मास्क और 2,000 के लगभग सैनिटाइजर अपने क्षेत्र के विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से इस कार्य हेतु दिये जा चुके हैं जिनमें पतंजलि योगपीठ, क्रिस्टल वर्ल्ड, कोर कॉलेज, अरिहंत कॉलेज आदि सहयोगी संस्थाओं द्वारा सहयोग किया गया है।
नगर पंचायत पिरान कलियर चैयरमेन शफक्कत अली, राजस्व उप निरक्षक अनुज यादव द्वारा मंगलवार को भी मास्क ओर सेनिटाइजर का वितरण किया गया। भविष्य में भी उनका यह अभियान जारी रहेगा ओर सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से गरीब व असहाय व्यक्तियों की मदद की जाती रहेगी।