रुड़की/संवाददाता
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अपने अनुभव से शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। साथ ही कहा कि कुछ समय निकालकर वह जरूरतमंद बच्चों को भी शिक्षित करने में अपना अहम योगदान दें। उक्त उद्गार उन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में आयोजित प्रधानाचार्यों के विदाई समारोह में बतौर मुख्त अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये।
अलका घनसाला के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव को साझा करें ताकि लोग शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके। रामनगर स्थित राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य
एसोसिएशन हरिद्वार की ओर से आयोजित विदाई समारोह को विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने सभी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को विदाई समारोह में सम्मानित करते हुए कहा की वह भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अपने अनुभव उनसे साझा करेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह एवं प्रांतीय सचिव रामबाबू विमल ने प्रधानाचार्य एसोसिएशन को मजबूत बनाने एवं संगठित रहने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सभी कार्यरत प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपने साथियों के लिए विदाई समारोह आयोजित करने पर बधाई दी। विदाई समारोह में अनिल कुमार पांडे, जगपाल सिंह चौहान आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम आयोजन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद सकलानी, पूनम राणा, जनपद सचिव भानू प्रताप शर्मा, प्रधानाचार्य नैथानी, धर्मेन्द्र भारद्वाज, गीता शर्मा, नीलम शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन किया गया।
अपराध
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
फ़िल्म
बड़ी खबर
बिज़नस
मनोरंजन
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार