रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) वादी रामकुमार पुत्र बारू निवासी सरठेडी शाहजहांपुर थाना भगवानपुर द्वारा थाने में तहरीर दी गई कि सुबह 8ः00 बजे के करीब हमें लोगों द्वारा सूचना दी गई कि आपके खेत में गाय का सिर व खाल कटी हुई पड़ी हैं। इस पर मैं व ईश्वर पाल खेत पर पहंुचे ओर देखा कि हमारे खेत में एक गाय का सिर, खाल व ईश्वर पाल के खेत में गोबर के दो-तीन टोकरे व खून पड़ा हुआ हैं। इस संबंध में तहरीर के आधार पर पुलिस ने उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया और पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू दबिश शुरू कर दी।
वहीं दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में महिलाओं को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप की जानकारी दी तथा महिलाओं को गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड करवाये गये व ऐप के स्पेशल फीचर व गौरा शक्ति ऐप के प्रयोग से होने वाले फायदों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि इस ऐप का इस्तेमाल करने से महिलाएं सुरक्षित रहेंगी। पुलिस की इस कार्यशैली का महिलाओं ने स्वागत किया।