रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी के कुलसचिव के.आर. भट्ट और सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. हेमंत बिष्ट ने मंगलवार को हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज धनौरी का निरीक्षण किया। काॅलेज की व्यवस्थाओं को देखकर दोनों अधिकारी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने इसके लिए काॅलेज प्रबंधन को शाबाशी दी।
मंगलवार की दोपहर काॅलेज पहुंचे कुलसचिव के.आर. भट्ट ने सबसे पहले परीक्षाओं के लिए बनाए गए उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र का निरीक्षण किया। संकलन केंद्र पर रिकाॅर्ड बेहतरीन रिकाॅर्ड मेंटेन की सराहना की। उन्होंने काॅलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के अनुशासन पर भी प्राचार्य और प्रबंधन पहल को सराहा।  कुलसचिव ने काॅलेज के कृषि विभाग की ओर से संचालित की संचालित कृषि पफार्म का भी निरीक्षण किया। कृषि फार्म पर बीएससी और एमएससी कृषि विज्ञान के छात्र-छात्राओं की ओर से जैविक खेती और कई हाइब्रिड फसलों की खेती की जा रही है। कुलसचिव ने हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज की ओर से बनाए जा रहे दूसरे परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए कैंपस के लिए प्रबंधन को बधाई दी। डाॅ. आदित्य गौतम ने कुलसचिव को बताया कि काॅलेज का दूसरा कैंपस मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे पहले कुलसचिव और सहायक परीक्षा नियंत्रक के काॅलेज पहुंचने पर प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी, सचिव डाॅ. आदित्य सैनी, प्राचार्य डाॅ. आदित्य गौतम और प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share