रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर बेहद गम्भीर दिखाई दे रहे हैं। उन्हें दहियाकी गांव निवासी युवा नेता विक्रांत धामा द्वारा सूचना दी गई थी कि उनके गांव के सभी मुख्य रास्तों पर पानी भरा हुआ हैं। माताओं, बहनों व बच्चों को इस गंदे पानी के कारण घर से निकलना दुभर हो गया हैं। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र जाती ने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को अवगत कराया। साथ ही उन्हें आज गांव दहियाकी बुलाया गया। मौके पर निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गांव का तालाब मलबे से अटा पड़ा हैं तथा पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं हैं और सभी रास्तों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र जाती ने उन्हें बताया कि तालाब की साफ-सफाई करायें। इसका मलबा बाहर निकाला जाये, यहां घुटनों तक पानी भरा रहता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी निकासी की नालियां गहरी बनाई जायेंगी। ताकि जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान जेएम अंशुल सिंह ने विधायक को उक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौक ेपर बीडीओ नारसन के साथ ही ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारी, समाजसेवी अवनीश चौधरी, विक्रांत धामा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share