कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) शासन ने कलियर उर्स को लेकर तैयारियों शुरू कर दी है। कलियर मेला अधिकारी बनाए गए एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ला और सीओ रुड़की विवेक कुमार ने दरगाह कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें दरगाह से जुड़ी व्यवस्थाओं को कैसे अमलीजामा पहनाया जाए, को लेकर वार्ता की। बैठक के बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षक कर अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। गुरुवार को कलियर पहुंचे एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला और क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार ने दरगाह साबिर पाक के उर्स/ मेले से संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने कहा कि उर्स/मेला की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उर्स/मेला क्षेत्र से अतिक्रमण, अस्थाई कार्यालयों की स्थापना, पुलिस व्यवस्था, मोटर बोट, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों की स्थापना, चिकित्सा व्यवस्था, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, परिवहन व्यवस्था, होटल बनाने, जायरीनों की सुविधा आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई ओर जल्द ही व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दरगाह प्रबंधन को दिए।सीओ विवेक कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम विजयनाथ शुक्ला, सीओ विवेक कुमार, पीडब्ल्यूडी एई रैना, सिचाई विभाग के एक्शन नलिन वर्धन, नगर पंचायत ईओ दीपाली चौधरी, प्रबंधक शफीक अहमद, थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, असलम , राव सिकंदर हुसैन, अफजाल अहमद आदि मौजूद रहे।