रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जनपद मु.नगर के पावटी खुर्द में स्वर्ण समाज के दबंगों ने जबरन फसल कटवाने का दबाव बनाया, तो मजदूरों ने मना कर दिया। उसके बाद दबंगों ने ढोल पर मुनादी कराकर अपने खेत व ट्यूबवैल पर चढ़ने पर चमार समाज पर 5 हजार का आर्थिक दंड एवं 50 जूते मारने का फरमान सुनाया। इसे लेकर चमार समाज में गहरा रोष हैं। सोशल मीडिया मंे यह प्रकरण वायरल होने पर देश में जातीय वैम्नस्य फैल रहा हैं। झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ‘चमार साहब’ ने सामाजिक समरसता कायम करने और अपराधियों के विरूद्ध संवैधनिक कार्रवाई के लिए दिल्ली पहंुचकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय साबला को प्रार्थना पत्र देकर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। आयोग के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को तुरंत तलब कर नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया। आयोग कार्यालय के बाहर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक देशराज ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से भी आग्रह करूंगा कि ऐसे आताताई और गैर संवैधानिक दबंगों पर बुल्डोजर रुपी कार्रवाई करें। मुझे पूरा भरोसा है कि आयोग के अध्यक्ष मौके पर जाकर वैधानिक कार्रवाई को अंजाम देंगे और उनके साथ वह स्वयं भी पावटी खुर्द गांव जायेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share