प्रयागराज। ( आयुष गुप्ता )
विश्व गुरु भारत परिषद के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी धर्म दत्त महाराज ने प्रेसवार्ता करने के बाद धमकी मिलने का गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया।
स्वामी धर्म दत्त महाराज ने बताया कि विगत दिन उन्होंने प्रयागराज में निरंजन पीठाधीश्वर के संबंध में प्रेसवार्ता की थी। जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। बताया कि बीते रोज कुछ लोग पत्रकार बनकर उनके पास पहुंचे और उनको निरंजन पीठाधीश्वर के खिलाफ किसी भी प्रकार की बात कहने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से कोई सामग्री न डालने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि आज फिर से उनको फोन पर धमकी दी गयी और धमकी देने वाले ने स्वंय को निरंजन पीठाधीश्वर का शिष्य बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्य को उजागर करने का प्रयास किया है। ऐसे में लगातार उनको मिल रही धमकियों से उनकी जान को खतरा है। कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है, तो वहीं लोग मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे पुलिस में भी शिकायत करने जा रहे हैं।