रुड़की। ( बबलू सैनी ) खानपुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया के बंधुओं द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया कि रविन्द्र पनियाला को 36 बिरादरी का समर्थन मिल गया हैं। पहली बात तो यह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में 36 बिरादरी निवास ही नहीं करती। दूसरे इस समाचार को पूरी तरह भ्रमित बताते हुए इसका खंडन भी किया। बकौल मुफ्ती रियासत ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उनकी गणतंत्र दिवस की एक पुरानी फोटो जो वर्ष 2019 की हैं, उसे खानपुर विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र पनियाला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा हैं, इसके पीछे राजनैतिक लाभ लेने की मंशा साफ जाहिर हो रही हैं। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस प्रकार के मंसूबे कतई सफल नहीं होनें देंगे। उन्होंने साफ कहा कि उनका कोई समर्थन रविन्द्र पनियाला को नहीं हैं। इस फोटो के माध्यम से उनके समर्थकों द्वारा यह जताने का प्रयास किया जा रहा है कि मैं उनके साथ हूं। जबकि यह झूठ, साजिश व षड़यंत्र के तहत जान-बूझकर बुना गया एक ताना-बाना हैं ओर न ही उनके द्वारा रविन्द्र पनियाला को 36 बिरादरियों का समर्थन दिलाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही वोटबैंक की राजनीति करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कतई न करें। अन्यथा वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवश होंगे। बहरहाल कुछ भी हो, मुफ्ती रियासत के ब्यान से यह तो साफ हो गया है कि रविन्द्र पनियाला के समर्थकों ने ऐसी हरकत जान-बुझकर की। इस पर से धुंध के बादल भी छंट गये है। ऐसा लग रहा है कि रविन्द्र पनियाला की चुनाव में जमीन खिसक रही हैं और उसे बचाने के लिए वह इस प्रकार के षड़यंत्र रच रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share