रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आईआईटी रुड़की किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है। भले ही आईआईटी संस्थान द्वारा स्वयं को उक्त मामलों से दूर रखने का प्रयास किया जाता हो, लेकिन फिर भी नये- नये मामले आईआईटी रुड़की को चर्चाओं में रखते है। ऐसा ही एक मामला आज आईआईटी के राधाकृष्ण मैस का सामने आया, जहां उक्त मैस की किचन में चूहे देखे गये। जिसके बाद वहां दोपहर का लंच करने आये छात्रों का पारा चढ़ गया और उन्होंने दोपहर का भोजन करने से इंकार करते हुए आईआईटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये। कई छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐसे कई मामले आईआईटी प्रबंधन के सामने रखे गये, लेकिन आईआईटी प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। राधाकृष्ण मैस की किचन में चूहे देख छात्रों के होश उड़ गये। जिसके चलते छात्रों ने दोपहर का भोजन न करते हुए मैस का पुरजोर विरोध करते हुए बायकाट कर दिया। छात्रों का आरोप था कि उक्त मैस में साफ-सफाई की कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते चूहे किचन में रेंग रहे है। जिससे साफ जाहिर होता है कि आईआईटी प्रबंधन को छात्रों के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उक्त मैस की किचन में चूहे के मिलने से आईआईटी प्रबंधन में हडकंप मचा हुआ है। वहीं आईआईटी प्रबन्धन ने अपने ब्यान में कहा कि उन्हें आईआईटी की राधा-कृष्ण भवन मैस के किचन में चूहे होने की जानकारी मिली। जिसके संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और स्वच्छता मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति का आंकलन करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी विशेषज्ञों को लगाया गया है। इस विषय को तुरंत हल करने के लिए सभी आवश्यक उपाय लागू किये जा रहे है।